Bollywood

Ira Khan को फिल्मी अंदाज में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, इंटरनेट पर वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो

Ira Khan को फिल्मी अंदाज में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, इंटरनेट पर वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो


बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खिया बटोर रही हैं। दरअसल, आयरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है। दोनों लव बर्ड्स अपने रिश्ते को अगले मुकाम पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीते दिन नुपुर ने बेहद ही फ़िल्मी अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड आयरा को शादी के लिए प्रपोज किया और स्टार किड ने बिना देर किए हामी भर दी। इस खास पल का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसे खुद आयरा ने शेयर किया है।

इसे भी पढ़ें: Palak Tiwari की बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल, कातिलाना अदाओं पर फिदा हुए यूजर्स

आयरा खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रपोजल का रोमांटिक वीडियो शेयर किया। इसमें नूपुर भाग कर आते हैं और आयरा को किस करते हैं। फिर उनके सामने घुटनों पर बैठ जाते है और फिर अंगूठी निकालकर उन्हें प्रपोज करते हैं। नूपुर के प्रपोजल का जवाब आयरा ने हाँ के साथ दिया। स्टार किड के हां भरते ही उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें अंगूठी पहनाई और किस किया।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में काम कर चुके इस पाकिस्तानी अभिनेता पर आया Ameesha Patel का दिल! इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

आयरा खान और नुपुर शिखरे का यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। स्टार किड के फैंस उनके इस तगड़े सरप्राइज से काफी खुश नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर बधाईया दे रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी आयरा की इस वीडियो पर रियेक्ट किया है। फातिमा सना शेख ने कमेंट किया, ‘ये अभी तक की सबसे प्यारी चीज मैंने देखी है, नूपुर तुम कितने फिल्मी हो।’ फातिमा के अलावा हुमा कुरैशी, रिया चक्रवर्ती, सान्या मल्होत्रा और अन्य वेलेब्स भी कपल को बधाईया दे रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!