अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर भगोड़े भाई से सलाह लेने के लिए शहबाज पर देशद्रोह का आरोप
अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर भगोड़े भाई से सलाह लेने के लिए शहबाज पर देशद्रोह का आरोप

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ बहुमत से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में अपने भगोड़े बड़े भाई नवाज शरीफ से मशविरा करने के लिए देशद्रोह के आरोप के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई है। पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री बशारत राजा ने संविधान के अनुच्छेद 6 (देशद्रोह) के तहत प्रधानमंत्री शरीफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सदन में प्रस्ताव पेश किया। पंजाब में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी और उसकी सहयोगी पीएमएलक्यू का शासन है।
पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले लंदन में एक भगोड़े नवाज शरीफ से नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में मशविरा किया जो तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। प्रस्ताव के अनुसार यह मशविरा संवेदनशील जानकारी असंबंधित लोगों से साझा नहीं करने की प्रधानमंत्री की शपथ का उल्लंघन है बल्कि सेना जैसी संस्था का अपमान भी है। प्रधानमंत्री शहबाज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन में थे।
प्रधानमंत्री ने लंदन की अपनी इस यात्रा के दौरान नवाज शरीफ से भी मुलाकात की और उनके साथ अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर चर्चा की। नवाज नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं, जब लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में चिकित्सा आधार पर आठ हफ्तों की जमानत दी थी।