Twitter का ‘Edit Tweet’ इस दिन से होगा रोलआउट, ऐसे काम करेगा नया
Twitter का 'Edit Tweet' इस दिन से होगा रोलआउट, ऐसे काम करेगा नया

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर 21 सितंबर को सार्वजनिक परीक्षण के लिए अपने एडिट बटन को चालू कर सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन के हवाले से ये दावा किया है। न्यूटन ने बीते दिन तड़के ट्वीट किया, “ट्विटर बुधवार 9/21 को मेरे साथ साझा किए गए आंतरिक दस्तावेजों के अनुसार ट्वीट्स के एडिट का सार्वजनिक परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहा है। न्यूटन ने कहा कि अभी के लिए ट्विटर ब्लू पर एडिट बटन उपलब्ध होगा। ट्विटर ब्लू एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो अपने सदस्यों को एड-फ्री आर्टिकल्स जैसी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करती है। ये सुविधा केवल युनाइटेड स्टेट्स, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप जीतने पर श्रीलंका को सोशल मीडिया पर बधाई दी गोटबाया राजपक्षे ने
न्यूटन ने यह भी बताया कि एडिट बटन को केवल न्यूजीलैंड में ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। कुछ हफ्ते पहले, ट्विटर ने कहा था कि वह एडिट बटन का परीक्षण कर रहा है, जो जल्द ही उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। ट्विटर ब्लू की सदस्यता के लिए प्रति माह $4.99 (लगभग ₹397) का भुगतान करना पड़ता है। ट्वीट एडिट एक ऐसी सुविधा है जो लोगों को उनके ट्वीट के पब्लिश होने के बाद उसमें करेक्शन की सुविधा देती है।
इसे भी पढ़ें: सुष्मिता सेन और ललित मोदी का हो गया Breakup? डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया पर चीख-चीख कर किया था प्यार का ऐलान
भले ही आप इसे बदलना चाहते हैं, तो बदलने का विकल्प तो मिलेगा। लेकिन आपको इसकी पूरी हिस्ट्री भी दिखाई देगी। यानी पहले ट्वीट से लेकर बदले गए ट्वीट तक। यानी ऑरिजिनल ट्वीट में क्या बदलाव हुआ है ये भी यूजर्स देख सकेंगे। इस परीक्षण के लिए, ट्वीट्स को उनके पब्लिश होने के बाद 30 मिनट में कुछ बार एडिट किया जा सकेगा। एडिटेड ट्वीट्स एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देंगे ताकि पाठकों को यह स्पष्ट हो जाए कि मूल ट्वीट को संशोधित किया गया है।