गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बने, अब सिर्फ एलन मस्क आगे
गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बने, अब सिर्फ एलन मस्क आगे

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। अडानी इस मुकाम पर पहुंचने वाले एशिया के पहले शख्स हैं। Forbes की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक अडानी 155.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) 155.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 149.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 273.5 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर हैं।
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई। लेकिन इस गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में भारी तेजी देखने को मिली।अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में सबसे अधिक 4.97 फीसदी तेजी आई। अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 3.27 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 1.14 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 2.00 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 2.21 फीसदी, अडानी पावर (Adani Power) में 3.45 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 3.03 फीसदी तेजी आई। Forbes की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक गुरुवार को अडानी की नेटवर्थ में पांच अरब डॉलर का इजाफा हुआ। जबकि आरनॉल्ट की नेटवर्थ में 3.1 अरब डॉलर और बेजोस की नेटवर्थ में 2.3 अरब डॉलर की कमी आई