उद्योग जगत

अपने क्रेडिट स्कोर को लेकर सजग है मिलेनियल्स , जेन जी पीढ़ी : रिपोर्ट

अपने क्रेडिट स्कोर को लेकर सजग है मिलेनियल्स , जेन जी पीढ़ी : रिपोर्ट


मिलेनियल्स’ और ‘जेन जी’ ग्राहकों के लिए एक स्वस्थ क्रेडिट स्कोर होना महत्वपूर्ण है। एक विश्लेषण में यह पाया गया है कि इस आय़ु के उपयोगकर्ता अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखते हैं। ‘मिलेनियल्स’ में 1981 और 1996 के बीच जन्म लेने वाले यानी 23 से 38 वर्ष की आयु के बीच वाले लोग शामिल हैं, जबकि 1997 के बाद जन्म लेने वाली नई पीढ़ी को ‘जेन जी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है। क्रेडिट स्कोर की निगरानी करने वाले ऐप वनस्कोर के मुताबिक, इन ग्राहकों ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अपने स्कोर में सुधार किया है।

वनस्कोर ने देशभर में 90 लाख उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसमें पाया गया कि पिछले वित्त वर्ष में 46 प्रतिशत से अधिक मिलेनियल्स और जेन जी उपयोगकर्ताओं का क्रेडिट स्कोर बेहतर था। वनस्कोर की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में सक्रिय रूप से अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करने वाले कुल नए ग्राहकों में 163 प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया। पिछले वित्त वर्ष में मिलेनियल्स और जेन जी ग्राहकों का औसत क्रेडिट स्कोर 715 रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 714 से लगभग अपरिवर्तित था।

मंच ने बढ़ती क्रेडिट समझ और क्रेडिट स्कोर की नियमित निगरानी के चलते इस आयु वर्ग के लोगों के बीच देर से या स्थगित भुगतान में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी। वनस्कोर पर, बीते वित्त वर्ष में 56.8 प्रतिशत से अधिक मिलेनियल्स ग्राहकों ने सक्रिय रूप से अपने क्रेडिट स्कोर की निगरानी की। वित्त वर्ष 2020-21 में 48 प्रतिशत ग्राहक सक्रिय रहे थे। वहीं मंच ने जेन जी के मामले में वित्त वर्ष 2021-22 में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि देखी। इसके सक्रिय ग्राहक बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 19.1 प्रतिशत हो गए। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7.1 प्रतिशत था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!