Gyanvapi Case Verdict: ‘सब लोग बिक गए’, मुस्लिम पक्ष के वकील का अदालत पर बड़ा आरोप
Gyanvapi Case Verdict: 'सब लोग बिक गए', मुस्लिम पक्ष के वकील का अदालत पर बड़ा आरोप

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की अदालत ने हिंदू धर्म की पांच महिलाओं द्वारा दायर मुकदमे की वैधता पर सवाल उठाने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया। जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की बाहरी दीवार पर हिंदू देवताओं को प्रार्थना (दर्शन) करने की अनुमति मांगने वाले हिंदू याचिकाकर्ताओं की स्थिरता याचिका को बरकरार रखा। आदेश के अनुसार, हिंदू उपासकों द्वारा दायर याचिका के बारे में अंजुमन इस्लामिया समिति के प्रश्न को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही परिसर की बाहरी दीवार पर मां श्रृंगार गौरी के दर्शन की अनुमति मांगने वाली पांच उपासकों की याचिका पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी।
इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले पर अदालत के फैसले के बाद बोलीं उमा भारती, हमें उत्तेजित नहीं होना है
अदालत के इस फैसले के बाद जहां एक तरफ हिंदू पक्ष में खुशी का माहौल है। वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से हाई कोर्ट में अपील की बात कही जा रही है। इन सब के बीच मुस्लिम पक्ष के वकील का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अदालत को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। मुस्लिम पक्ष के वकील मेराजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ये फैसला न्यायोचित नहीं है। मुराजउद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जज साहब के ऑर्डर ने संसद के कानून को दरकिनार कर दिया है। फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे। सिद्दीकी ने आगे कहा कि न्यायपालिका आपकी है। आप संसद के नियम नहीं मानेंगे, तो क्या कह सकते हैं। सब लोग बिक गए हैं।