राष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब DGP का बड़ा खुलासा, निशाने पर थे सलमान खान, लॉरेंस गैंग ने की थी रेकी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब DGP का बड़ा खुलासा, निशाने पर थे सलमान खान, लॉरेंस गैंग ने की थी रेकी


पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक बार फिर से पंजाब के डीजीपी ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद बड़ा खुलासा किया है। इसमें अब आतंकी एंगल भी सामने आ चुका है। पंजाब पुलिस के डीजीपी के मुताबिक मर्डर में शामिल गैंगस्टर के आतंकियों से कनेक्शन थे। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी गैंगस्टर के लिंक सामने आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए साफ तौर पर कहा कि इनके निशाने पर सलमान खान थे। लॉरेंस गैंग ने रेकी भी की थी। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के फरार शूटर दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज, उनके बेटे हमजा ने धनशोधन के मामले से बरी करने की अर्जी दी

सिद्धू मूस वाला हत्याकांड पर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने कहा कि अब तक कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुठभेड़ में 2 आरोपित निष्प्रभावी हुए और अब तक 35 आरोपित नामजद हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की मदद से इंटरपोल के जरिए गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक कपिल पंडित ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसने सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर सलमान खान को निशाना बनाने के लिए मुंबई में रेकी की थी. हम उनसे भी पूछताछ करेंगे।

इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया, 63 देशी कट्टा बरामद

डीजीपी ने इस बात को स्वीकार किया कि पंजाब की शांति को भंग करने के लिए अब नए मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस में आईएसआई का हाथ हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही डीजीपी ने यह भी दावा किया है कि जो पंजाब के गैंगस्टर हैं, उन्होंने अपना नेटवर्क धीरे-धीरे पूरे देश के अंदर बढ़ा लिया है। इससे पहले डीजीपी ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के फरार शूटर दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार द्वारा स्थायी तौर पर उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!