राष्ट्रीय

आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मजार में बदला गया? बीजेपी ने पूछा- क्या यही है ठाकरे का मुंबई से प्यार

आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मजार में बदला गया? बीजेपी ने पूछा- क्या यही है ठाकरे का मुंबई से प्यार


मुंबई में आतंकी याकूब मेमन की कब्र को ‘मजार’ में बदलने को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया है। इसको लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी और शरद पवार से भी जवाब मांगा है। भाजपा का आरोप है कि जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो मुंबई में आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र को संगमरमर और एलईडी लाइटों से सजाकर मजार में बदल दिया गया था। इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे के साथ-साथ तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार में भागीदार एनसीपी और कांग्रेस से जवाब मांगा है।

इसे भी पढ़ें: ठाणे पुलिस का उल्हासनगर डकैती मामले को सुलझाने का दावा, चार लोग पकड़े गए
याकूब मेमन को 1993 के मुंबई बम धमाकों में टाडा की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था। मेमन उन धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन का भाई था। याकूब मेमन को 2007 में टाडा कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद 30 जुलाई 2015 को आतंकी याकूब को फांसी दे दी गई, जिसके बाद याकूब के शव को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया। बीजेपी का आरोप है कि जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब इस कब्र को सजाया गया था। इसके चारों ओर टाइलें लगाई गईं और कब्र को एलईडी लाइटों से सजाया गया।

इसे भी पढ़ें: शिंदे खेमे ने SC में असली शिवसेना को लेकर तत्काल सुनवाई का किया अनुरोध, बुधवार को हो सकती है हियरिंग
बीजेपी विधायक कदम ने कहा, ‘पाकिस्तान के इशारे पर मुंबई के हजारों बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाला आतंकी ऐसे आतंकी को नमन… ये सब राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हुआ है। मार्बल और इसके चारों ओर एलईडी लाइटें लगाई गई थीं। जब मजार बन रहा था तो ठाकरे चुप क्यों थे? उनकी चुप्पी के पीछे क्या राज था? आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मजार में बदलने की वारदात उद्धव ठाकरे की आंखों के सामने हुई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!