ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
हरिद्वार कुम्भ हेडक्वार्टर में पुरकाजी के कैमरो का लाइव शुरु
हरिद्वार कुम्भ हेडक्वार्टर में पुरकाजी के कैमरो का लाइव शुरु

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुम्भ मेला IG द्वारा पुरकाजी के हाइटेक कैमरो और पी ए सिस्टम का लिंक मांगा गया था, चेयरमैन पुरकाजी ने पिछले कई दिनों से रात दिन एक करके आखिर आज हरिद्वार कुम्भ हेडक्वार्टर को आई पी कैमरो ओर स्पीकर्स का एक्सिस दे दिया। हरिद्वार के अधिकारियों ने जैसे ही सिस्टम पे एक्सिस कोड डाले तभी हरिद्वार में बड़ी बड़ी स्क्रीन पर पुरकाजी के कैमरो ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। कुल 32 कैमरो का एक्सिस दिया गया है बाकी कस्बे के अन्य करीब 60 कैमरे रोक लिए गए हैं। कुम्भ मार्ग से सम्बंधित कैमरो का एक्सिस दिया गया है, सभी कैमरो पर हाईटेक स्पीकर लगे हुए हैं। चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी के अच्छे कामो की वजह से कुम्भ मेले में जिला मुज़फ्फरनगर प्रशासन के सहयोग का आज डंका बज रहा है। एस पी ट्रेफिक प्रदीप राय ने कहा कि इतनी हाईटेक पालिका आज तक नही देखी जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम रौशन किया है।