राष्ट्रीय

भाजपा ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन, संबित पात्रा बोले- शराब नीति से केजरीवाल-सिसोदिया के मित्रों को हुआ फायदा

भाजपा ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन, संबित पात्रा बोले- शराब नीति से केजरीवाल-सिसोदिया के मित्रों को हुआ फायदा


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमने नई आबकारी नीति के संबंध में अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया से पांच सवाल पूछे। हालांकि, सवाल अनुत्तरित हैं, और इसलिए हम यहां एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से उन्हें बेनकाब करने आए हैं।
दिल्ली में शराब नीति को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त तरीके से वार पलटवार का दौर जारी है। इन सबके बीच भाजपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद भाजपा की ओर से केजरीवाल सरकार पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि आम आदमी पार्टी का कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी कहा कि शराब नीति से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के दोस्तों को फायदा हुआ है। नई शराब नीति से मनीष सिसोदिया ने मोटा माल कमाया है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल को भी फायदा हुआ है। भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। भाजपा का आरोप है कि लोग मोटी दलाली देने के लिए केजरीवाल के पास जाते थे।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमने नई आबकारी नीति के संबंध में अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया से पांच सवाल पूछे। हालांकि, सवाल अनुत्तरित हैं, और इसलिए हम यहां एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से उन्हें बेनकाब करने आए हैं। उन्होंने दावा है किया कि कमीशन लेकर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। कुछ लोगों को डेढ़ सौ करोड़ रुपए तक की कमीशन दी गयी है। नई शराब नीति के बाद खुली लूट मचाई गई है। केजरीवाल-सिसोदिया को पैसे दिए जाते थे। शराब नीति के बाद से कमीशन का खेल हुआ है। उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है। पहली बात ये है कि 80% का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला।

इसे भी पढ़ें: रैली और कुछ नहीं, राहुल गांधी का रीलॉन्च है, कोई भी कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करना चाहता: भाजपा
भाजपा नेता ने कहा कि ज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। अरविंद केजरीवाल जी जब मुख्यमंत्री बने थें तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। पात्रा ने कहा कि यह आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता का स्टिंग ऑपरेशन है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के तौर-तरीकों का खुलासा किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बेवड़ी सरकार, कट्टर भ्रष्टाचार। यही अरविंद केजरीवाल की पहचान है। 15 दिनों से शराब घोटाले पर AAP की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। शराब घोटाले में केजरीवाल- सिसोदिया का हाथ माफिया के साथ।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!