Brahmastra: आलिया भट्ट ने शेयर किया BTS वीडियो, एडवांस बुकिंग को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस
Brahmastra: आलिया भट्ट ने शेयर किया BTS वीडियो, एडवांस बुकिंग को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बृह्मास्त्र’ को रिलीज होने में बस पांच दिन का समय बचा है। जहाँ एक तरफ अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर पूरी जान लगाकर अपनी इस अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसे बॉयकॉट करने को लेकर ट्रेंड चलाए जा रहे हैं। बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ हैं, ऐसे में ‘बृह्मास्त्र’ से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। इन सब के बीच फिल्म फ्लॉप न हो जाए इसलिए पूरी टीम इवेंट्स से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म से जुड़ी वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं ताकि लोगों का इंटरेस्ट बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Brahmastra की एडवांस बुंकिग से फिल्म निर्माताओं में दौड़ी खुशी की लहर, क्या सफल होगी आलिया -रणबीर की जोड़ी
इसी कड़ी में आलिया भट्ट ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लोगों से टिकट बुक करवाने का भी आवेदन किया है। आलिया द्वारा शेयर किये गए वीडियो में फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियाँ दिखाई गयी हैं, जिसमें आप एक्शन से लेकर रोमांस तक सब देख सकते हैं। वीडियो देखने में काफी इंटरेस्टिंग हैं और इसे देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।