T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा चोट की वजह से हुए बाहर, राहुल द्रविड़ का भी आया यह बयान
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा चोट की वजह से हुए बाहर, राहुल द्रविड़ का भी आया यह बयान

टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप में खेल रही है। रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का अहम मुकाबला खेला जाना है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इन सबके बीच खबर यह भी है कि रविंद्र जडेजा को घुटने की सर्जरी करानी होगी। इस वजह से भारत के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अनिश्चित समय के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। ऐसे में रविंद्र जडेजा कहीं ना कहीं टी20 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक रविंद्र जडेजा फिलहाल टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज तो है ही साथ ही साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं। रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद रविंद्र जडेजा लगातार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी बाहर
आज राहुल द्रविड़ पत्रकार वार्ता में आए थे यहां उनसे रविंद्र जडेजा को लेकर सवाल पूछ लिया गया। राहुल द्रविड़ ने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि रविंद्र जडेजा टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि उनके घुटने में चोट लगी है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अपने बयान में राहुल द्रविड़ ने कहा कि रविंद्र जडेजा के घुटने में चोट लग गई है और जाहिर सी बात है कि वह एशिया कप से बाहर हो गए हैं। फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। विश्व कप दूर है इसलिए हम उनके अंदर या बाहर होने के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते। लेकिन हम यह जरूर देखेंगे कि आगे क्या होता है। आपको बता दें कि T20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का चयन 15 सितंबर से पहले होना है। अगर रविंद्र जडेजा चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए उनकी जगह की भरपाई करना मुश्किल काम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2022: एक बार फिर भारत-पाक के बीच होगा महासंग्राम, जीत सकता है पाकिस्तान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी यही बताया है कि फिलहाल रविंद्र जडेजा को घुटने की चोट की वजह से बड़ी सर्जरी से गुजरना होगा। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चिकित्सकों के अनुसार उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिए समय सीमा नहीं दी जा सकती। बीसीसीआई को इस बात की आशंका है कि रविंद्र जडेजा कम से कम 3 महीनों तक खेल के बाहर रहेंगे। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका माना जा सकता है। जडेजा ने सभी प्रारूपों में करीब 630 मैचों में 7000 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी कर 897 विकेट झटके हैं जिसमें घरेलू प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और आईपीएल मैच शामिल हैं। सीनियर स्तर पर उन्होंने 13,000 रन बनाये हैं।