ब्रेकिंग न्यूज़

सिलिंडर से फैली जहरीली गैस: आबादी के बीच एक-एक कर बेहोश होने लगे लोग, हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी

सिलिंडर से फैली जहरीली गैस: आबादी के बीच एक-एक कर बेहोश होने लगे लोग, हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी

उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मंगलवार सुबह जहरीली गैस फैलने से एक-एक कर 34 लोगों की तबीयत खराब हो गई। पुलिस का कहना है कि क्लोरीन गैस के रिसाव से यह समस्या हुई है। बेहोशी की हालत में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलिंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और लोगों की तबीयत खराब होने लगी।

मामले की सूचना पाकर सबसे पहले ट्रांजिट कैंप पुलिस थाने के सिपाही मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। बाद में सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

संबंधित गैस सिलिंडर को वह ई रिक्शा में रखकर आबादी से जंगल की तरफ ले जा रहे थे। इसी दौरान गैस के रिसाव से अधिकारियों की भी तबीयत खराब होने लगी। जिन्हें आनन-फानन जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इससे लोगों में वहां दहशत का माहौल बन गया। सड़क पर लोग जहरीली गैस से बचने के लिए मुंह को कपड़े से ढककर चल रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आबादी के क्षेत्र में इस तरह के खतरनाक कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर जांच करेंगे और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि आबादी क्षेत्र में किए जा रहे इस तरह के कार्यों की जांच के निर्देश दिए गए हैं, अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच कर मामले की जांच करेगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!