ब्रेकिंग न्यूज़

खूब चर्चा में ये गांव, सांप ने 10 लोगों को डंसा, एक की मौत, ग्रामीणों ने निकाली अनोखी परिक्रमा

खूब चर्चा में ये गांव, सांप ने 10 लोगों को डंसा, एक की मौत, ग्रामीणों ने निकाली अनोखी परिक्रमा

बागपत का ये गांव खूब चर्चा में है। इस गांव में सांप ने अब तक 10 लोगों को डंस लिया है। वहीं सांप के खौफ के चलते ग्रामीणों ने शनिवार को अनोखी परिक्रमा निकाली।

बागपत जनपद में बड़ौत के टयौढी गांव के ग्रामीण पिछले दस दिनों से सांप के डर से दहशत में है। बताया गया कि इस गांव में अब तक करीब 10 लोगों को सांप डंस चुका है। वहीं इनमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। वहीं शनिवार को ग्रामीणों ने सांप से बचने के लिए चंदा एकत्रित कर पूरे गांव में परिक्रमा निकाली और नागराज से गांव से चले जाने की प्रार्थना की।
पिछले दस दिनों से टयौढी गांव सांप के डंसने की घटनाओं को लेकर चर्चा में आया हुआ है। यहां अब तक करीब 10 लोगों को सांप ने डंस लिया है। बताया गया कि बीती 17 अगस्त की रात को रोहित शर्मा के धर्मकांटे पर अशोक शर्मा सोए हुए थे। इस दौरान सांप ने अशोक शर्मा को डंस लिया था, जिसके बाद अशौक की मौत हो गई थी। यह घटना धर्मकांटे के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई थी।

इसके बाद 18 अगस्त को सांप रोहित शर्मा की चारपाई पर आकर घूमता दिखाई दिया। इसी को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने पूरे गांव की परिक्रमा दूध की धारा व गंगाजल लेकर निकाली। परिक्रमा निकालने से पहले ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित किया। लगभग 80 हजार के करीब चंदा एकत्रित किया। बताया गया कि परिक्रमा से पूर्व लोगों ने यज्ञ और भंडारा भी किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!