टापू में फंसे किसानों के लिए ग्वालियर से बुलाए गए हेलिकॉफ्टर
टापू में फंसे किसानों के लिए ग्वालियर से बुलाए गए हेलिकॉफ्टर

बरुआसागर में खड़ेसर गांव के पास टापू में फंसे चार किसानों को बाहर निकालने के लिए सेना को बुलाया गया है। बृहस्पतिवार दोपहर तक ग्वालियर से सेना के हेलिकॉफ्टर के यहां पहुंचने की संभावना है। उसकी मदद से ही इन किसानों को बाहर निकला जा सकेगा। खड़ेसर गांव के रहने वाले फूल सिंह उर्फ भूरे, अशोक, मनीराम एवं हरि टापू पर बने अपने खेत में गए थे। सोमवार से बेतवा में बहाव तेज होने के बाद से वह टापू पर ही फंसे रहे गए।
बुधवार को उनके टापू में फंसे होने की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ टीम ने उनको बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन, नदी में बहाव के काफी तेज होने की वजह से उनको बाहर नहीं निकाला जा सका। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मुताबिक किसानों को बाहर निकालने के लिए सेना से संपर्क किया गया है। झांसी में तैनात हेलिकॉफ्टर से उनको लिफ्ट नहीं कराया जा सका। इसलिए ग्वालियर से हेलिकॉफ्टर बुलाया गया है हालांकि बुधवार देर-रात हेलिकॉफ्टर के माध्यम से इन किसानों को रसद पहुंचाई गई।