अब बाड़मेर में शिक्षक की बेरहमी, दलित छात्र को बुरी तरह पीटा, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
अब बाड़मेर में शिक्षक की बेरहमी, दलित छात्र को बुरी तरह पीटा, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

बाड़मेर में दलित छात्र की पिटाई के बाद दलित नेता भड़क गए हैं। परिजनों और नेताओं ने आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जालोर दलित छात्र की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है। वहीं अब बाड़मेर में शिक्षक ने एक दलित बच्चे को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद बच्चे को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपी शिक्षक अशोक माली को थाने ले गई है।
कोतवाल गंगाराम के अनुसार सातवीं में पढ़ने वाले कृष्ण को शिक्षक ने परीक्षा के दौरान क्लास में लेट आने के कारण पीटा। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन और दलित नेता जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली थाने के एसएचओ गंगाराम खावा के मुताबिक बच्चे के परिजन के रिपोर्ट के आधार पर जांच मामले की जांच की जाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग मामले की जांच में जुट गया है।