राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी के बयान पर जमकर पलटवार करते हुए आगे की रणनीति पर दिए बड़े संकेत
राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी के बयान पर जमकर पलटवार करते हुए आगे की रणनीति पर दिए बड़े संकेत

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा राकेश टिकैत पर दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में अच्छी खासी गर्मी बनी हुई है
अजय टेनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने राकेश टिकैत को अपना निशाना बनाते हुए दो कौड़ी का आदमी बताया है बहुत सी बातें मंत्री अजय टेनी इस वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बाबत आज जब हमने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि हम तो छोटे आदमी है,वो होगा बड़ा, लखीमपुर खीरी में अब एक मुक्ति अभियान चलेगा लखीमपुर मुक्ति अभियान क्युकी लखीमपुर खीरी के अंदर इस समय दहशत का माहौल है।
राकेश टिकैत ने कहा कि विवादित बयानों पर हमें नहीं जाना है हम धरती से जुड़े आदमी हैं और धरती पर रह कर काम करेंगे और मंत्री जी बयान तो देंगे ही क्योंकि वह खुद 120 बी के मुज्लिम हैं और 1 साल से उनका बेटा जेल में जो बंद है।
राकेश टिकैत ने कहा की मंत्री अजय टेनी के विवादित बयान से ही पहला मामला हुआ था और अब फिर से वह विवादित बयान बाजी कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी में गुंडाराज है इनकी दहशत है वहां पर ये लोग लोगों को डराने धमकाने का काम करते हैं जिससे जांच में भी दिक्कत आती है।
इस बार हम 3 दिन लखीमपुर खीरी में रहे हैं पचास हज़ार आदमियों को लेकर अब की बार 13 दिन रह लेंगे। इनकी वजह से लखीमपुर खीरी कांड की जांच प्रभावित होती रहेगी जिसके चलते कोर्ट और पुलिस को अपना काम करना चाहिए मंत्री अजय टेनी को जिला बदर या फिर स्टेट बदर कर देना चाहिए।
साथ ही साथ राकेश टिकैत ने जोगिंदर यादव के कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने पर कहा कि उनका ये व्यक्तिगत मामला हो सकता है संयुक्त किसान मोर्चा किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है और किसी पार्टी को अपना ज्ञापन दिया जा सकता है जुड़ा नहीं जा सकता अभी उनसे बात नहीं हुई है लेकिन उनसे इस बारे में बात की जाएगी।
राकेश टिकैत की माने तो हम तो छोटे आदमी हैं वो बड़ा आदमी है पचास हज़ार आदमी लेकर गए थे 3 दिन तक रहे उनके वहीं पर आदमी गुस्से में कुछ ना कुछ तो कहेगा उसका लड़का 1 साल से जेल में बंद है आदमी गुस्सा तो आएगा ही हमें कोई विवादों पर नहीं जाना इन बयानों पर हम तो जो भी काम करते हैं जमीन पर करते हैं एक मुक्ति अभियान चलेगा लखीमपुर खीरी में वहां पर बहुत दहशत है अब के 3 दिन रहे अब 13 दिन रहेंगे लखीमपुर मुक्ति अभियान लखीमपुर में गुंडाराज है इनकी दहशत है वहां पर लोगों को डराने का काम करते हैं विवादित बयान देकर जो पहला मामला हुआ है वह भी बयान से तो हुआ है और 120 बी के मुलजिम है 120 बी मुलजिम खुला रहेगा तो लोगों को दहशत रहेगी जांच को और लखीमपुर कांड को प्रभावित करते रहेंगे कोर्ट को पुलिस को अपना काम करना चाहिए इनको हटा कर जिला बदर या स्टेट बदर हो यहां पर इस तरह के बयान बाजी ना करें जो गवाह है उन को डराने का काम करते हैं इससे प्रभावित करते हैं इससे जांच भी प्रभावित होगी।
हमारा तो आंदोलन का होता है कब कहां और कैसे होगा वह बताएंगे लखीमपुर खीरी घटना को अगर कहीं भी पूरे देश में आंदोलन होगा तो प्रमुखता से एक डिमांड में लिखा हुआ है।वो आदमी को गुस्सा भी आता है यह नेचुरल प्रक्रिया है।
अभी हमारी योगेंद्र यादव से बात नहीं वह व्यक्तिगत भी हो सकता है उनका मामला एसकेएम का तो नहीं कि पॉलिटिकल पार्टी में जाए एक अपना ज्ञापन दे सकते हैं एसकेएम का तो और 6 तारीख में बात करेंगे हमारा इस तरह का तो नहीं लेकिन ये पॉलिटिकल है उनको निकालना चाहिए हमारा तो नहीं है ना ही एसकेएम का तो नही मीडिया पर तो खराब आदमी तो सवाल उठाते हैं वह गलत आदमी है पहले भी बयान बाजी करता रहा है अब भी बयान बाजी कर रहा है पुलिस को इस पर रोक लगाने चाहिए उससे माहौल खराब हो सकता है, और आगे से ऐसे बयान ना आए इस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि माहौल सही बना रहे