ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 95 नए मरीज, एक की मौत
छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 95 नए मरीज, एक की मौत

अधिकारी ने कहा कि रायपुर में 26 मामले सामने आए, इसके बाद कोरबा में 15, सरगुजा में 11, दुर्ग में सात और बिलासपुर में छह अन्य जिले हैं।
छत्तीसगढ में कोरोना के मामले काफी चिंताजनक हैं। रविवार को यहां 95 कोरोना मामले दर्ज किए गए वहीं इसकी पॉजिटिव दर 3.47 प्रतिशत थी। अब राज्य में कोरोना के कुल मामले 11,72,252 हो गए हैं मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 14,100 हो गई।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 160 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11,56,705 हो गई, छत्तीसगढ़ में 1,447 सक्रिय मामले थे।
अधिकारी ने कहा कि रायपुर में 26 मामले सामने आए, इसके बाद कोरबा में 15, सरगुजा में 11, दुर्ग में सात और बिलासपुर में छह अन्य जिले हैं। दस जिलों में कोई भी कोविड-19 मामले दर्ज नहीं किए गए।