जिम्बाब्वे को लगातार दो बार हराने के बाद बोले कप्तान राहुल, हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और हम नर्वस नहीं थे
जिम्बाब्वे को लगातार दो बार हराने के बाद बोले कप्तान राहुल, हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और हम नर्वस नहीं थे

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का शीर्षक्रम भले ही लड़खड़ा गया हो लेकिन कप्तान के एल राहुल ने कहा कि उनकी टीम नर्वस नहीं थी। भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला जीत ली।
हरारे। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का शीर्षक्रम भले ही लड़खड़ा गया हो लेकिन कप्तान के एल राहुल ने कहा कि उनकी टीम नर्वस नहीं थी। भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला जीत ली। जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चार विकेट 97 रन पर गंवा दिये थे लेकिन संजू सैमसन ने 39 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 24 . 2 ओवर बाकी रहते जीत दिलाई। राहुल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मौका मिलना अच्छा रहा। हम नर्वस नहीं थे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास अच्छे गेंदबाज है और बांग्लादेश में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। वे लंबे और मजबूत कद काठी के हैं। बतौर बल्लेबाज हमारे लिये चुनौती अच्छी थी लेकिन हमारी बल्लेबाजी में गहराई है तो चिंता की बात नहीं थी।’’ राहुल पारी की शुरूआत करने शिखर धवन के साथ उतरे लेकिन एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी क्रम में बदलाव काम नहीं आया। मैं कुछ रन बनाना चाहता था लेकिन बना नहीं सका। उम्मीद है कि अगले मैच में रन बनेंगे।