50 करोड़ के नकली प्रोटीन व स्टेराॅयड सप्लाई कर चुका था आरोपी, अलमारी से था तहखाने का रास्ता
50 करोड़ के नकली प्रोटीन व स्टेराॅयड सप्लाई कर चुका था आरोपी, अलमारी से था तहखाने का रास्ता

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नकली शक्तिवर्धक दवाओं और नकली फूड सप्लीमेंट का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। शनिवार को मेरठ सर्विलांस टीम ने कंकरखेड़ा में एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शक्तिवर्धक दवाओं और फूड सप्लीमेंट बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि युवक घर पर ही नकली स्टेरॉयड और फूड सप्लीमेंट तैयार कर रहा था।
भोला रोड निवासी आरोपी शाहरुख 50 करोड़ रुपये से अधिक का नकली फूड सप्लीमेंट व स्टेरॉयड खैरनगर और जिम संचालककों को सप्लाई कर चुका है। उसने खैरनगर की 10 दुकानों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस का दावा कि 20 दिन पहले खैरनगर में तीन दुकानों पर नकली प्रोटीन पकड़ा गया था।
दिल्ली से पाउडर, रैपर व अन्य सामान लाकर शाहरुख घर पर ही फूड सप्लीमेंट तैयार करता था। अमेरिका, जापान समेत कई विदेशी कंपनियों के ब्रांड बताकर लाखों कमा रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर में दिनभर काम चलता था। खैरनगर में छापा मारने के बाद से ही एसओजी नकली सप्लीमेंट बनाने वालों की तलाश में थी।