देखते ही देखते पानी में बह गया पुलिसकर्मी, पास खड़े लोग बनाते रहे वीडियो, नाले में डूबा बच्चा

लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। महानदी पर बने स्टॉप डेम में डूबने से एक पुलिसकर्मी लापता हो गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी लोगों से उफान पर आए नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।
उमरिया जिले में लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ पानी-पानी हो गया है। पिछले 48 घंटे में हुई बरसात के बाद नदी नाले उफान पर हैं। उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के करईहा गांव में महानदी पर बने स्टॉप डेम में डूबने से एक पुलिसकर्मी लापता हो गया है। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी के डूबने का वीडियो बना लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पानी में बहता हुआ दिखाई दे रहा युवक उमरिया पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है। इसका नाम प्रीतम बैगा (25 साल) है। वीडियो 20 अगस्त का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, तभी से एसडीआरएफ की टीम पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी है। लेकिन भारी बारिश के चलते अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के धनवाही नरसरहा नाले में एक 12 वर्षीय साहिल बह गया। बताया गया है कि शनिवार दोपहर को साहिल नाला पार कर घर जा रहा था। जानकारी मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुट गई है। लगातार बारिश के बाद नाले का बहाव तेज है। जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। लेकिन पुलिस और गोताखोरों की टीम बच्चे को खोजने में जुटी हैं।
हादसे की सूचना पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों के पास न जाने की अपील की है। बता दें कि, बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। साथ ही नालों के ऊपर पानी बहने पर वाहन पार नहीं करने की भी अपील प्रशासनिक अधिकारियों ने की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि उफान पर नदी-नाले होने की वजह से पुल पार करते समय जान जाने का खतरा है।