उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

आजादी का अमृत महोत्सव तथा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की महिला पुलिस द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर हाफ मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव तथा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की महिला पुलिस द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर हाफ मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन


अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.08.2022 को आजादी का अमृत महोत्सव तथा ‘हर घर तिंरगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में जनपद की महिला पुलिस द्वारा 04 कि0मी0 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया , जिसे पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय द्वारा पुलिस लाईन ग्राउण्ड स्थित मंच से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया गया। मैराथन दौड़ पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से प्रकाश चौक से महावीर चौक से मीनाक्षी चौक से शिव चौक से झांसी की रानी चौक से मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से पुलिस लाईन स्थित मन्दिर परिसर में समाप्त हुई। उपरोक्त मैराथन दौड़ का उददेश्य आम जन-मानस में तिरंगे के प्रति सम्मान तथा देश के प्रति राष्ट्रियता की भावना जागृत करना है।

पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय द्वारा मैराथन दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाली महिला पुलिस कर्मियों 1- म0का0 988 कुसुम, पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर, 2-म0का0 608 लवली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, 3-म0का0 1143 राखी महिला थाना, मुजफ्फरनगर, 4-म0का0 1062 मनीषा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, 5-म0का0 1321 रेनू थाना तितावी, मुजफ्फरनगर को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी लाईन/सदर श्री हेमन्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

*MEDIA CELL MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!