ब्रेकिंग न्यूज़

देरी से पहुंची अमृतसर-अहमदाबाद फ्लाइट हुई रद्द, परेशान यात्रियों ने जताई नाराजगी

देरी से पहुंची अमृतसर-अहमदाबाद फ्लाइट हुई रद्द, परेशान यात्रियों ने जताई नाराजगी

यात्रियों के अनुसार, पहले तो फ्लाइट के जाने संबंधी कुछ बताया नहीं गया परंतु बाद में इसे रद्द करने का एलान कर दिया गया। फ्लाइट में जाने वाले महेश कुमार, संजीव व अनिल कुमार का कहना है कि फ्लाइट रद्द करने की जानकारी एयरलाइन ने एक दम दे दी।

अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में रविवार देर रात यात्रियों ने हंगामा किया। घटना करीब सवा 11 बजे की है। विवाद तब पैदा हुआ जब अमृतसर से अहमदाबाद लाने वाले स्पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। लोगों के पास रात्रि को ठहरने का इंतजाम नहीं था। वहीं एयरलाइन ने भी यात्रियों के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की थी। इसी कारण यात्रियों में रोष पैदा हो गया और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया।

जानकारी के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट पर रविवार रात अहमदाबाद से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एक घंटे की देरी से पहुंची।। इस फ्लाइट को रात दस बजे अमृतसर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरनी थी। पहले से ही तय समय से एक घंटा देरी से पहुंची फ्लाइट का टाइम एडजस्ट नहीं हुआ, जिस के चलते एयर लाइन ने यह फ्लाइट रद्द करने का एलान कर दिया। इस पर यात्री भड़क गए। फ्लाइट में जाने वाले सभी यात्री निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे।

सूत्रों ने बताया कि पहले तो फ्लाइट के जाने संबंधी कुछ बताया नहीं गया परंतु बाद में इसे रद्द करने का एलान कर दिया गया। फ्लाइट में जाने वाले महेश कुमार, संजीव व अनिल कुमार का कहना है कि फ्लाइट रद्द करने की जानकारी एयरलाइन ने एक दम दे दी। देर रात्रि यात्रियों के ठहरने की भी कोई व्यवस्था एयरलाइन की ओर से नहीं की गई। सरकार को एयर लाइन की इस लापरवाही का नोटिस लेना चाहिए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!