उत्तर प्रदेशराज्य
IND vs ENG 3rd ODI LIVE Score: फिर गरजा गब्बर का बल्ला, शिखर धवन ने ठोकी करियर की 32वीं फिफ्टी
IND vs ENG 3rd ODI LIVE Score: फिर गरजा गब्बर का बल्ला, शिखर धवन ने ठोकी करियर की 32वीं फिफ्टी

लाइव क्रिकेट स्कोर: पुणे में भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम फिर से टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बूते उसे अच्छी शुरुआत भी मिली है। दोनों ओपनर्स अपने-अपने अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।02:30 PM, 28-Mar-2021 धवन ने चौके से पूरा किया अर्धशतक आज गब्बर फिर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। अपना पहला ओवर फेंकने आए आदिल रशीद की हाफ ट्रैकर बॉल को मिड विकेट की ओर करारे शॉट से चौके में बदला।02:30 PM, 28-Mar-2021 धवन ने चौके से पूरा किया अर्धशतक आज गब्बर फिर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। अपना पहला ओवर फेंकने आए आदिल रशीद की हाफ ट्रैकर बॉल को मिड विकेट की ओर करारे शॉट से चौके में बदला।