राकेश झुनझुनवाला के निधन पर PM मोदी बोले- आर्थिक जगत में छोड़ गए अमिट छाप
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर PM मोदी बोले- आर्थिक जगत में छोड़ गए अमिट छाप

प्रधानमंत्री मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताते हुआ कहा कि वे आर्थिक जगत में अमिट छाप छोड़ गए।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे। उन्होंने आर्थिक जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है।’’
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने आर्थिक जगत में अमिट छाप छोड़ी है। झुनझुनवाला (62) का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे। उन्होंने आर्थिक जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह (झुनझुनवाला) भारत की प्रगति को लेकर बहुत जुनूनी थे। उनका दुनिया से जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।