उत्तर प्रदेशराज्य

Gold Price Review: सोना इस साल 5547 रुपये तक हो चुका है सस्ता, जानें आगे क्या होगा भाव

Gold Price Review: सोना इस साल 5547 रुपये तक हो चुका है सस्ता, जानें आगे क्या होगा भाव

सोने के लिए 2021 की शुरुआत बेहद खराब रही। जनवरी से लेकर अबतक सर्राफा बाजारों में सोना 5547 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। शादियों के सीजन से पहले सोना खरीदने का इतना अच्छा मौका कभी नहीं आया। बीते हफ्ते भी 24 कैरेट गोल्ड जहां 282 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा, वहीं चांदी में 2157 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट देखी गई। अगर केवल मार्च की बात करें तो सोना अब तक 1321 रुपये और चांदी 3808 रुपये टूट चुकी है। जहां तक ऑल टाइम हाई की बात करें तो सात अगस्त 2020 के मुकाबले सोना अभी भी 11471 रुपये और चांदी 11350 रुपये सस्ती है।

इस महीने ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

डेट सोने का शाम का भाव Rs/10Gm चांदी का शाम का भाव Rs/Kg
26 मार्च 2021 44655 64658
25 मार्च 2021 44880 64281
24 मार्च 2021 44886 65100
23 मार्च 2021 45003 65787
22 मार्च 2021 44847 65817
19 मार्च 2021 44937 66815
18 मार्च 2021 44861 67049
17 मार्च 2021 44791 66654
16 मार्च 2021 44861 66940
15 मार्च 2021 44828 66965
12 मार्च 2021 44332 65841
1 मार्च 2021 45976 68466
31 दिसंबर 50202 67383
7 अगस्त 2020 56126 75013

स्रोत: आंकड़े आईबीजेएकोरोना वायरस को लेकर लोगों की चिंताएं अब फिर बढ़ने लगी हैं।ऐसे में अगर इक्विटी मार्केट टूटे तो सोने की कीमतें तेजी से भागेंगी। कम रेट होने की वजह से लोअर लेबल पर खरीदारी बढ़ रही है। अगर इस वजह से सोने के रेट में उछाल आने की उम्मीद है। यह 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी में 2.5 प्रतिशत की कटौती का सीधा असर गोल्ड और सिल्वर मार्केट पर पड़ रहा है। दूसर वजह है डॉलर इंडेक्स। यह जब गिर रहा था तो सोने का रेट चढ़ रहा था। यूएस में बांड यील्ड 1.4 फीसद पर पहुंच गया है। जब बांड यील्ड का बढ़ना गोल्ड के लिए नेगेटिव होता है। वहीं बिटक्वाइन और इक्विटी दोनों में इधर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। गोल्ड और सिल्वर का रेश्यो कम हुआ है। चीन, सिंगापुर, हांगकांग में सोने की मांग बढ़ी है और भाव गिरने से घरेलू मार्केट में खरीदारी बढ़ेगी। वहीं चांदी 63000 से 71000 के बीच रह सकती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!