West Bengal Elections: ममता बनर्जी की रैली, अमित शाह का जोरदार प्रचार अभियान- अगले दो दिन में खूब लड़ा जाएगा नंदीग्राम का संग्राम
West Bengal Elections: ममता बनर्जी की रैली, अमित शाह का जोरदार प्रचार अभियान- अगले दो दिन में खूब लड़ा जाएगा नंदीग्राम का संग्राम

(अमन शर्मा)
कोलकाता. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) का संग्राम बड़ा साबित होने वाला है. इस रण को जीतने की कोशिशों में दो बड़े राजनीतिक दल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी लगे हुए हैं. बंगाल में भी नंदीग्राम सीट सबसे ज्यादा खास बनी हुई है. इस सीट पर अपना दावा पेश करने के लिए टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रैली करने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Election 2021) में नंदीग्राम का संग्राम 1 अप्रैल यानि मतदान के दूसरे चरण में लड़ा जाएगा.जिसका परिणाम 2 मई को सामने आएगा.क्षेत्र में तीन हाईप्रोफाइल रैलियां
केंद्रीय मंत्री शाह मंगलवार 30 मार्च को बीजेपी उम्मीदवार और बंगाल की राजनीति के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में रैली करेंगे. वहीं, सीएम बनर्जी यहां पर सोमवार 29 मार्च और मंगलवार 30 मार्च को अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी. हालांकि, सीएम के शाम 4 बजे नंदीग्राम पहुंचने के साथ ही इन कार्यक्रमों की शुरुआत रविवार को हो जाएगी. वे यहां अगले तीन दिनों तक प्रचार करेंगी. खास बात है कि बीती 10 मार्च को चोटिल होने के बाद वे पहली बार नंदीग्राम लौट रही हैं. वे यहां 10 सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.ममता बनर्जी रविवार को यहां मेला में शामिल होंगी. इसके बाद वे बिरुलिया पहुंचकर एक रैली करेंगी. यह वही इलाका है, जहां सीएम घायल हुईं थीं. सोमवार को वे दिन की शुरुआत नंदीग्राम के ब्लॉक नंबर 2 में रैली से करेंगी. इसके बाद उनकी यहां 3 और रैलियां होंगी. मंगलवार को भी वे ब्लॉक नंबर 1 में रोड शो करेंगी. यहां भी बाद में 3 रैलियां आयोजित होंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे ये कार्यक्रम व्हीलचेयर पर कर सकती हैं.एक ओर मंगलवार को ममता क्षेत्र में रैली कर रही होंगी. तो दूसरी ओर शाह भी इसी दिन रोड शो के जरिए नंदीग्राम में मौजूद रहेंगे. गृहमंत्री के अलावा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी अगले तीन दिनों में नंदीग्राम पहुंचेंगे. बीजेपी का मानना है कि नजदीकी क्षेत्र कांथी में 24 मार्च को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अधिकारी के लिए मददगार होगी. साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अधिकारी के समर्थन में प्रचार करते नजर आएंगे.