राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में भी मिला नोटों का पहाड़, 56 करोड़ रुपये नकद गिनने में लगे 13 घंटे

महाराष्ट्र में भी मिला नोटों का पहाड़, 56 करोड़ रुपये नकद गिनने में लगे 13 घंटे

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की।

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की। इस दौरान लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई – जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं। जब्त नकदी की गिनती में 13 घंटे लग गए। हालांकि, अभी और भी जगह छापेमारी चल रही है।
250 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस छापेमारी को दिया अंजाम
इस कार्रवाई के लिए 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। आयकर विभाग ने अपनी टीम को पांच अलग-अलग भागों में बांट रखा था और छापेमारी के लिए 100 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया। कपड़ा और स्टील कारोबारी के घर से मिले कैश को जालना के ही स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में ले जाकर गिना गया। बुधवार सुबह 11 बजे से कैश गिनने का काम शुरू हुआ और रात करीब एक बजे तक कैश गिनने का काम खत्म हुआ।
वहीं एक और कार्रवाई में आबकारी टीम ने ओडिशा के गंजम जिले के लांजीपल्ली में महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के पास से 1.22 करोड़ रुपये से अधिक नकद और लगभग 20 सोने के बिस्कुट बरामद किए। बताया जा रहा है कि ये नकद गांजे की तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान जब्त किए गए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!