ब्रेकिंग न्यूज़
प्रियंका गर्ग को तीज क्वीन की उपाधी से किया गया सम्मानित
प्रियंका गर्ग को तीज क्वीन की उपाधी से किया गया सम्मानित

मुजफ्फरनगर 30 अगस्त लायंस क्लब चेतना मुजफ्फरनगर द्वारा हर वर्ष की भांती है वर्ष भी तीज महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथमनया गया जिस्में क्लब के लगभाग सभी सदासयो ने सपरिवार भाग लिया कार्यक्रम संयुक्त आशुतोष बंसल, मनमोहन भरतीय, जगरोशन गोयल,नितिन कुमार नेहा अग्रवाल, परनीता गोयल, मुक्ता गुप्ता, विपिन गुप्ता ने विभिन्न मनोरंजक कार्यकर्मो का आयोजन कराया। इस मौके पर प्रियंका गर्ग निवासी A to Z कालोनी को तीज क्वीन की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजीव अग्रवाल, हिमांशु माहेश्वरी, रजत गुप्ता,का विशेष सहयोग रहा।