राष्ट्रीय

ED ने धन शोधन के आरोप में झारखंड CM के राजनीतिक सहयोगी को किया गिरफ्तार, अवैध खनन से कमाई गई 36.58 करोड़ रुपए पहले ही हो चुके हैं जब्त

ED ने धन शोधन के आरोप में झारखंड CM के राजनीतिक सहयोगी को किया गिरफ्तार, अवैध खनन से कमाई गई 36.58 करोड़ रुपए पहले ही हो चुके हैं जब्त


रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा को उनके और अन्य के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिश्रा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और दावा किया कि पूछताछ के दौरान वह सवालों का जवाब देने से बच रहे थे।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में जनता पर मेहरबान सरकार! पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू, गरीबों को दी जाएगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली
मिश्रा को बुधवार को रांची की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगा। ईडी ने पिछले सप्ताह राज्य में मिश्रा और उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी ने मिश्रा और उनसे जुड़े एक व्यक्ति दाहू यादव के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे। इसके अलावा, ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये की ‘‘बेनामी’’ नकदी भी जब्त की, जिसके बारे में उसने दावा किया कि ये पैसे राज्य में ‘‘अवैध खनन’’ से जुड़े थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!