अंतर्राष्ट्रीय

नाव पर बैठकर शादी समारोह में जा रही थी महिलाएं, अचानक पानी में नाव डूबने से 19 महिलाओं की मौत, 100 लोग थे सवार

नाव पर बैठकर शादी समारोह में जा रही थी महिलाएं, अचानक पानी में नाव डूबने से 19 महिलाओं की मौत, 100 लोग थे सवार


Pakistan boat capsizes : पाकिस्तान में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी में एक नाव के पलट जाने की घटना में कम से कम 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी। नौका में सवार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: आतंकवादी मुठभेड़ मामले में अदालत में पेश हुए राज्य मंत्री असीम अरुण,आज भी देंगे कोर्ट में गवाही
अधिकारियों ने कहा कि बरात में जा रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नौका में करीब 100 लोग सवार थे। ये लोग रहीम यार खान से करीब 65 किलोमीटर दूर मच्छका के एक कबीले के रहने वाले थे।

इसे भी पढ़ें: कोविड टीके से मिली प्रतिरोधक क्षमता लंबे समय तक नहीं टिकती, एहतियाती खुराक जरूरी : अनुसंधान
रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा ने मीडिया को बताया कि बचाव अभियान में विशेषज्ञ तैराकों, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन समेत करीब 30 बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्नीस शव बरामद किये गये हैं और ये सभी महिलायें हैं। हम शेष यात्रियों की तलाश कर रहे हैं।

रजा ने कहा कि ओवरलोडिंग और पानी के तेज बहाव के कारण नाव के पलट जाने के बाद भी अन्य लोग लापता हैं। उन्होंने कहा, और भी हताहत हो सकते हैं। 100 लोगों की शादी की पार्टी पंजाब के राजनपुर से मच्छका लौट रही थी जब यह घटना हुई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!