अब बीएमसी वार्डों के परिसीमन पर महाविकास अघाड़ी में जंग, मिलिंद देवड़ा ने CM को लिखा पत्र, फडणवीस ने दिया ये आश्वासन
अब बीएमसी वार्डों के परिसीमन पर महाविकास अघाड़ी में जंग, मिलिंद देवड़ा ने CM को लिखा पत्र, फडणवीस ने दिया ये आश्वासन

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की महाविकास अघाड़ी के बीच का असंतोष एक बार फिर सामने आया है। मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर बृहन्मुंबई नगर पालिका के वॉर्ड की पुनर्चना और लॉटरी से बंटे वॉर्ड को तुरंत खारिज करने की मांग की है। देवड़ा ने कहा कि बीएमसी चुनावों में एक विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने के इरादे से यह कवायद की गई थीऔर प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की मांग की। वैसे तो देवड़ा के दो पन्नों के पत्र में सीधे सीधे शिवसेना का नाम नहीं लिया, लेकिन बीएमसी पर लंबे समय से शिवसेना का ही नियंत्रण है और इसलिए इसे उद्धव की पार्टी पर ही निशाना माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र के लोगों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये हुआ सस्ता
देवड़ा का पत्र सामने आने के कुछ ही घंटों के भीतर इस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जवाब भी आ गया। फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार “निश्चित रूप से मुंबईवासियों के लिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आपकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेगी। देवड़ा का पत्र और फडणवीस का जवाब इस तथ्य से उपजा है कि जिस तरह से परिसीमन की कवायद की गई उससे कांग्रेस और भाजपा दोनों नाखुश हैं। देवड़ा ने आरोप लगाया कि पहले हुआ वॉर्डों का पुनर्गठन किसी एक ही पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। वहीं भाजपा शिवसेना से बीएमसी को छीनने की उम्मीद कर रही है, जो इस बार विभाजित सदन के रूप में इसमें शामिल होगी।
इसे भी पढ़ें: गुजरात-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में जारी है आफत की बारिश, आम लोगों का हाल-बेहाल
बता दें कि पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र सरकार ने 2011 की जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए बीएमसी वार्डों की कुल संख्या 227 से बढ़ाकर 236 करने की मंजूरी दी थी। यह जनसंख्या परिवर्तन के अनुपात में किया जा रहा था। वृद्धि का मतलब वार्डों का परिसीमन था और फरवरी में इस अभ्यास के कारण 236 वार्ड बदल गए।