मेरी तरह सिंगल रहे’, पॉपुलेशन कंट्रोल पर नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने दिया बयान
मेरी तरह सिंगल रहे', पॉपुलेशन कंट्रोल पर नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने दिया बयान

कोहिमा। नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने सोमवार को लोगों से अविवाहित रहने और जनसंख्या वृद्धि पर ‘‘समझदारी’’ दिखाते हुए ‘‘एकल जीवन आंदोलन’’ में शामिल होने की अपील की। 42 वर्षीय मंत्री स्वयं अविवाहित हैं। उन्होंने अपना संदेश विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ट्वीट किया। अलोंग नगालैंड भाजपा अध्यक्ष और राज्य विधानसभा के पहली बार सदस्य चुने गए हैं।
इसे भी पढ़ें: योगी के बयान से उलट नकवी का ट्वीट, ‘जनसंख्या विस्फोट मजहब की नहीं, मुल्क की मुसीबत’
वर्तमान समय में उनके पास उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों का प्रभार है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर, आइये हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति समझदारी दिखाएं और बच्चे पैदा करने के संबंध में सोच समझकर फैसला करें। अथवा मेरी तरह एकल जीवन व्यतीत करें और हम एक सतत भविष्य की दिशा में योगदान कर सकते हैं। आइए, आज एकल आंदोलन में शामिल हों।’’ हालांकि, उन्हें इस संबंध में जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया और व्हाट्सएप संदेश भेजे गए कि क्या उन्होंने ‘एकल जीवन आंदोलन’ शुरू किया है, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।