उद्योग जगत

चिप आपूर्ति में सुधार से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 40 प्रतिशत बढ़ी

चिप आपूर्ति में सुधार से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 40 प्रतिशत बढ़ी


नयी दिल्ली| देश में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 40 प्रतिशत बढ़ी, जिससे सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार का संकेत मिलता है। खासकर एसयूवी खंड के लिए मांग मजबूत बनी हुई है। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार यात्री वाहनों (पीवी) का पंजीकरण पिछले महीने सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 2,60,683 इकाई हो गया, जबकि जून 2021 में यह आंकड़ा 1,85,998 इकाई था। फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, ‘‘यात्री वाहन खंड में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है।

आपूर्ति में वृद्धि स्पष्ट रूप से दिखाती है कि सेमीकंडक्टर उपलब्धता अब बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि चिप की कमी के कारण खासतौर से कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी खंड में प्रतीक्षा अवधि अधिक बनी हुई है। फाडा के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 11,19,096 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इस अवधि में यह 9,30,825 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में भी पिछले महीने सालाना आधार पर 89 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!