राजनाथ सिंह ने मलेशियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर बातचीत की
राजनाथ सिंह ने मलेशियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर बातचीत की

राजनाथ सिंह ने मलेशियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर बातचीत की
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने मलेशियाई समकक्ष हिशामुद्दीन बिन हुसैन से बातचीत की तथा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने के अवसरों पर विचार-विमर्श किया। सिंह ने ट्वीट किया, मलेशिया के वरिष्ठ रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन बिन हुसैन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बेहतरीन बातचीत हुई।
इसे भी पढ़ें: जल्द ही अपने पहले बच्चे के नाम का टैटू बनवाएंगे रणबीर कपूर? खुद किया खुलासा
उन्होंने भारत और मलेशिया के बीच मजबूत रक्षा संबंधों की पुष्टि की तथा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत डिजिटल माध्यम से हुई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 17 जून को अपने मलेशियाई समकक्ष सैफुद्दीन अब्दुल्ला के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा की थी।