राष्ट्रीय

भारत के पूर्व महासर्वेक्षक ने ब्रजभूमि के विकास के लिए हेमा मालिनी को प्रस्ताव भेजा

भारत के पूर्व महासर्वेक्षक ने ब्रजभूमि के विकास के लिए हेमा मालिनी को प्रस्ताव भेजा


मथुरा (उप्र)। भारत के पूर्व महासर्वेक्षक पृथ्विश नाग ने वाराणसी की तर्ज पर मथुरा-वृंदावन गलियारे समेत ब्रजभूमि के विकास के लिए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को एक प्रस्ताव भेजा है।

इसे भी पढ़ें: मंकीपॉक्स को ‘इस स्तर पर’ वैश्विक आपातकाल घोषित करने की जरूरत नहीं : डब्ल्यूएचओ समिति
सांसद के प्रतिनिधि जनार्द्धन शर्मा ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के नवीनीकरण के लिए 5,000 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की प्रशंसा करते हुए भारत के पूर्व महासर्वेक्षक डॉ. पृथ्विश नाग उम्मीद करते हैं कि इस प्रस्ताव से ब्रजभूमि के विकास को नए पंख लगेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: हमें एकजुट रहना होगा: यूक्रेन के खिलाफ गठबंधन पर बाइडन ने कहा
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों ने पूर्व में यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भेजने का दावा किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!