अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी थल सेना के सैनिक ने सैन्य टुकड़ी पर हमले की साजिश रचने का अपराध स्वीकार किया America Soldier

अमेरिकी थल सेना के सैनिक ने सैन्य टुकड़ी पर हमले की साजिश रचने का अपराध स्वीकार किया America Soldier


लुइसविले,केनटकी के रहने वाले एथन फेलन मेलजर (24) ने बताया कि वह एक समूह की ओर से इस हमले को अंजाम देना चाहता था जो पश्चिमी सभ्यता को नष्ट करने के लिए हिंसा को बढ़ावा देता है। मेलजर ने मैनहट्टन संघीय अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया।
न्यूयार्क| अमेरिकी थल सेना के एक सैनिक ने 2020 में एक हमले के जरिये अपनी सैन्य टुकड़ी के सदस्यों की हत्या की साजिश रचने का अपराध स्वीकार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
लुइसविले,केनटकी के रहने वाले एथन फेलन मेलजर (24) ने बताया कि वह एक समूह की ओर से इस हमले को अंजाम देना चाहता था जो पश्चिमी सभ्यता को नष्ट करने के लिए हिंसा को बढ़ावा देता है। मेलजर ने मैनहट्टन संघीय अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया।

मामले में अगले साल छह जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। अमेरिकी सैनिकों की हत्या की कोशिश करने, आतंकवाaदियों की मदद करने की कोशिश करने और राष्ट्रीय रक्षा सूचना साझा करने का अपराध स्वीकार करने को लेकर उसे 45 साल की कैद की सजा हो सकती है।

अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, संघीय अधिकारियों ने कहा कि मेलजर दिसंबर 2018 में सेना में शामिल होने से पहले एक कट्टरपंथी हिंसक समूह का सदस्य था जिसे ‘ऑर्डर ऑफ नाइन एंज्ल्स’ या 09ए के नाम से जाना जाता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!