राष्ट्रीय

Coronavirus in India | देश में कोविड-19 के 15,940 नए मामले आए, 20 और लोगों की मौत

Coronavirus in India | देश में कोविड-19 के 15,940 नए मामले आए, 20 और लोगों की मौत


नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,974 पर पहुंच गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात तट के पास भागने की कोशिश के दौरान बीएसएफ की गोली से दो पाकिस्तानी मछुआरे घायल
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,495 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत आंकी गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के कार्यालय तक विरोध मार्च बिना अनुमति के निकाला गया : एसएफआई
पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में जिन 20 मरीजों ने जान गंवाई, उनमें से 11 केरल, तीन महाराष्ट्र, दो पश्चिम बंगाल और एक-एक बिहार, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के थे।

देश में संक्रमण से अब तक कुल 5,24,974 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 1,47,896 मृतक महाराष्ट्र, 69,935 केरल, 40,114 कर्नाटक, 38,026 तमिलनाडु, 26,243 दिल्ली, 23,532 उत्तर प्रदेश और 21,214 पश्चिम बंगाल के थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!