तेज भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान, 155 से ज्यादा लोगों की मौत
तेज भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान, 155 से ज्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बुधवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप से भारी तबाही मची है। खबरों के मुताबिक इस भूकंप से अफगानिस्तान में लगभग 155 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पाकिस्तान में भी अफगानिस्तान से सटे इलाकों में बर्बादी हुई है। अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 44 किमी दूर था।अफगानिस्तान के पाकटीका प्रांत में 50 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
अफगान मीडिया के अनुसार खोस्त में भी भारी तबाही हुई है जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है। पाकिस्तान में भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शख्स के मौत की खबर है। भूकंप में घर की छत गिरने से शख्स की मौत हुई है। पाकिस्तान में पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अन्य हिस्सों समते भारत में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। भीषण भूकंप से भारी तबाही हुई है।