राष्ट्रीय

Rahul Gandhi ED Case : राहुल गांधी का पांचवें दिन ईडी से सामना, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Rahul Gandhi ED Case : राहुल गांधी का पांचवें दिन ईडी से सामना, जानें अब तक क्या-क्या हुआ


दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चौथे दिन सोमवार को करीब 12 घंटे पूछताछ की। मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय से राहुल गांधी रात करीब 12:30 बजे बाहर निकले। इससे पहले राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे थे। गौरतलब है कि 19 जून को राहुल गांधी का 52वां जन्मदिन था।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी का मूल मंत्र, कहा- योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है
पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन और सोमवार को फिर से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। 52 वर्षीय राहुल गांधी से अब तक 40 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए। उन्हें गत शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था। ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था।

इसे भी पढ़ें: International Yoga Day 2022: पीएम मोदी बोले- योग संपूर्ण मानवता के लिए, निरोग जीवन का दे रहा विश्वास
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईडी ने सोनिया गांधी को इसी मामले में 23 जून को तलब किया है। समझा जाता है कि ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल राहुल गांधी से पूछे गए गए हैं। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!