उत्तर प्रदेशराज्य

Corona Return: फिर दोहराया मार्च 2020 का महीना, शुरू हुआ लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का दौर

Corona Return: फिर दोहराया मार्च 2020 का महीना, शुरू हुआ लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का दौर

  1. Coronavirus in India: महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 25,833 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 58 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में नागपुर जिला कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं मुंबई में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या में तेजी देखने को मिली है. यहां गुरुवार के दिन कोरोना के 2877 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अन्य राज्यों जैसे पंजाब और गुजरात में भी कोरोना संक्रमण की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो एक बार फिर कोरोना के नए मामलें यहां तेजी से बढ़ रहे हैं.गुरुवार के दिन 607 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि की गई. बता दें कि 71 दिनों बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है. इससे पहले 6 जनवरी को 654 मामले देखने को मिले थे. राजधानी दिल्ली में एकक बार फिर से सख्ती बढ़ाई जा रही है और प्रशासन कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट चुकी है.पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू जारी है. ऐसे में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीते कल नाइट कर्फ्य् की अवधि को 2 घंटें बढ़ा दिया था. जो नाइट कर्फ्यू पहले रात 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक रहने वाली थी. अब वह रात 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक लागू रहेगी. अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है. ऐसे में लोगो्ं को बचाव के लिए नियमों का पालन करना चाहिए. अगर लोग नियमों का पालन नहीं करते तो कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे अब सख्ती अपनाने जा रहे हैं. बता दें कि लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और कपूरथला में नाइट कर्फ्यू को लागू किया गया है.गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात सरकार ने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य के 8 शहरों में विद्यालय 19 मार्च से अपने परिसरों में अध्यापन बंद करेंगे. राज्य सरकार ने कहा कि इन शहरों के विद्यालयों में 10 अप्रैल तक ऑफलाइन क्लासेस नहीं होंगी. वहीं सिनेमाघर, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स को फिलहाल बंद करने का फैसला किया गया है. वहीं अहमदाबाद, सूत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को बंद करने कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है.
IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!