उत्तर प्रदेशराज्य

दिल्ली के क्लबों में शराब पीने वाले लोग अब टेबल पर ‘पूरी बोतल’ मंगा सकेंगे

दिल्ली के क्लबों में शराब पीने वाले लोग अब टेबल पर 'पूरी बोतल' मंगा सकेंगे

नयी दिल्ली। दिल्ली में क्लब में शराब पीने वालों के लिए एक पाबंदी ये थी कि वो शराब की पूरी बोतल अपनी टेबल पर नहीं मंगवा सकते थे अब दिल्ली के होटलों और क्लबों में शराब का सेवन करने वाले लोगों के पास अब जल्द ही टेबल पर पूरी बोतल मंगाने का विकल्प होगा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एक मंत्री समूह ने आबकारी सुधार के तहत कई कदमों की सिफारिशें की है। मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी में होटलों और क्लबों में सिर्फ पेग में ही शराब दी जाती है। मंत्री समूह ने अपनी रिपोर्ट में हालांकि यह कहा है कि यह सुनिश्चित करना बार की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी ग्राहक परोसी गई शराब की बोतल को उनके परिसर से बाहर न ले जा सकेंशहर में 1,000 से ज्यादा होटल, क्लब और रेस्तरां हैं, जिनके पास ग्राहकों को शराब परोसने का आबकारी लाइसेंस है।मनीष सिसोदिया की अगुवाईवाले मंत्रिसमूह की सिफारिशें मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर कर लिये जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शीघ्र ही पांच विशेष ‘सुपर प्रीमियम खुदरा दुकानें’ होंगी जो सबसे अच्छी ब्रांड की शराब बेचेंगी। इसके साथ ही, महानगर में साल में करीब तीन शुष्क दिवस होंगे क्योंकि मंत्रिसमूह ने शुष्क दिवसों की संख्या हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के समान करने की सिफारिश की है।पनी रिपोर्ट में मंत्रिसमूह ने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली खुदरा दुकानों में कम से कम 100 आयातित शराब ब्रांड का स्टॉक रखना होगा जिन्हें प्रीमियम गुणवत्ता शराब समझा जाता है। इस मंत्रिसमूह के अनुसार ऐसी दुकानों को बस ऐसी बीयर बेचने की अनुमति होगी जिनके अधिकतम खुदरा दाम 200 रूपये से ऊपर हो लेकिन यह व्हिस्की, जिन, वोडका, ब्रांडी और अन्य तक सीमित नहीं हो। ये अपनी तरह की पहली दुकानें होंगी जहां दिल्लीवासी अपनी पसंद का सुपर प्रीमियम ब्रांड खरीद सकते हैं। इस कदम से दिल्ली सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!