उद्योग जगत

गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 24 प्रतिशत बढ़कर 15,404 करोड़ पर पहुंचा

गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 24 प्रतिशत बढ़कर 15,404 करोड़ पर पहुंचा


-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम मई में 24 प्रतिशत बढ़कर 15,404 करोड़ रुपये पर पहुंचा।भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है। गैर-जीवन बीमा कंपनियों का मई, 2021 में सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 12,423.98 करोड़ रुपये रहा था।
नयी दिल्ली।गैर-जीवन बीमा कंपनियों का समूहिक रूप से सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम मई, 2022 में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 15,404.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है। गैर-जीवन बीमा कंपनियों का मई, 2021 में सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 12,423.98 करोड़ रुपये रहा था। इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, 31 गैर-जीवन कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों का मई, 2022 में सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,566.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह10,954.18 करोड़ रुपये था।
निजी क्षेत्र की पांच स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम आलोच्य महीने में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 1,708.86 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मई, 2021 में यह 1,382.71 करोड़ रुपये था। कुल मिलाकर सभी गैर-जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम चालू वित्त वर्ष 2022- 2023 की अप्रैल-मई अवधि के दौरान22.8 प्रतिशत बढ़कर 36,680.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले इसी महीने में 29,867.41 करोड़ रुपये था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!