अंतर्राष्ट्रीय

नेपाल में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया

नेपाल में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया


काठमांडू| दुबई से लौटे 26 वर्षीय एक नेपाली नागरिक को बृहस्पतिवार को मंकीपॉक्स के लक्षणों के साथ यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने ‘सुक्रराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल’ के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के स्वास्थ्य डेस्क पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उस व्यक्ति को अस्पताल रेफर किया गया था।

रिपोर्ट में अस्पताल की निदेशक डॉ मनीषा रावल के हवाले से कहा गया है, “संबंधित व्यक्ति पिछले एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित है और उसके पूरे शरीर पर चकत्ते हैं। हमने उसे पृथक कर इलाज शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन एजेंसियों के समन्वय में आगे की जांच की जाएगी।’’

इस वर्ष, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को 39 देशों से मंकीपॉक्स के 1,600 से अधिक पुष्ट और लगभग 1,500 संदिग्ध मामलों की सूचना मिली है। इन देशों में 32 नए प्रभावित देश शामिल हैं, जबकि सात ऐसे देश हैं, जहां वर्षों से मंकीपॉक्स का मामला है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!