अंतर्राष्ट्रीय
यमन के अदन शहर में भयंकर विस्फोट, पत्रकार की मौत
यमन के अदन शहर में भयंकर विस्फोट, पत्रकार की मौत

सना (यमन)। यमन के अदन शहर में एक पत्रकार की कार में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना के वक्त पत्रकार अपनी कार से अदन शहर की ओर जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूटीओ में विशेष व्यवस्था का प्रावधान विकाशसील देशों का अधिकार, यह बातचीत से परे: गोयल
सूचना मंत्री मुअम्मर अल-इरयानी ने कहा कि मंत्रालय और जापान के एनएचके टीवी नेटवर्क के साथ काम करने वाले साबिर अल-हैदरी की कार में आईईडी लगा हुआ था। बुधवार को इसमें विस्फोट हुआ और पत्रकार की मौत हो गई। सूचना मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले सना में वर्ष 2017 में पाबंदियां बढ़ाई जाने के चलते हैदरी ने शहर छोड़ दिया था। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।