राष्ट्रीय

Agnipath Scheme | सेना में भर्ती के लिए सरकार की ‘अग्निपथ स्कीम’ को युवाओं ने किया खारिज, बिहार से लेकर राजस्थान तक विरोध प्रदर्शन

Agnipath Scheme | सेना में भर्ती के लिए सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' को युवाओं ने किया खारिज, बिहार से लेकर राजस्थान तक विरोध प्रदर्शन


भारत सरकार ने सेना में आने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ‘अग्निपथ स्कीम’ लाने का ऐलान किया हैं। अग्निपथ स्कीम के तहत युवा को चार साल तक भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करने का मौत मिलेगा। इसके पीछे सरकार ने कहा कि इससे युवाओं को जॉप मिलेगी साथ ही उन्हें सेना में दी जाने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ ही साथ अच्छा वेतन भी युवा कमा सकता है। ‘अग्निपथ स्कीम’ देश के युवाओं को शायद पसंद नहीं आ रही हैं इस लिए सरकार के ऐलान के बाद से ही बिहार से लेकर राजस्थान तक ‘अग्निपथ स्कीम’ को लेकर युवा सड़क पर उतर आये हैं। बिहार में युवाओं को चार साल सेना में भर्ती वाली स्कीम पसंद नहीं आयी और उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने कहा है कि ये कैसी सरकारी नौकरी होगी जिसके लिए हम इतनी मेहनत करें और कड़ी ट्रेनिंग सीखे और चार साल में नौकरी खत्म, इसके बाद हम क्या करेंगे? युवाओं ने ये सवाल सरकार से किए हैं। लोगों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी प्रजातंत्र चौक पर किया जमकर हंगामा।

वहीं दूसरी तरफ बिहार के जहानाबाद में भी ‘अग्निपथ स्कीम’ के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिखा। उन्होंने ‘अग्निपथ स्कीम’ के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने रेल भी रोकी। सड़कों पर आगजनी की भी घटनाएं सामने आयी हैं। सरकार नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के चार साल की जॉब वाली पॉलिसी लोगों को पसंद नहीं आ रही है। साथ ही काको मोड़ के समीप टायर जला एनएच-83 और 110 को भी जाम कर दिया. छात्रों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

वहीं सड़कों पर विरोध प्रदर्शन राजस्थान में भी देखने को मिला है। भारी संख्या में छात्रों ने जयपुर के कलवर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पर उन्होंने ‘अग्निपथ स्कीम’ के खिलाफ नारेबाजी की। सांसद हनुमान बेनिवाल ने भई केन्द्र से ‘अग्निपथ स्कीम’ वापसी की मांग की है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!