आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, पंत को दिया गया आराम
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, पंत को दिया गया आराम

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम का ऐलान किया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम जून के अंत में आयरलैंड का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: 150 से ज्यादा की रफ्तार फिर भी जम्मू एक्सप्रेस को अब तक नहीं मिला डेब्यू का मौका, क्या साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम 2 टी20 मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अलग रखा गया है। क्योंकि यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होंगे। जबकि संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है।
इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन के साथ सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हुई है। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले 26 और 28 जून को खेले जाने हैं।
भारतीय टीम:- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।