राष्ट्रीय

फडणवीस बोले – राहुल को जांच का सामना करना चाहिए, कांग्रेस को लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए

फडणवीस बोले - राहुल को जांच का सामना करना चाहिए, कांग्रेस को लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए


मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए जाने पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि लोगों को परेशान करने के बजाय राहुल गांधी को जांच का सामना करना चाहिए। फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह भी आरोप लगाया कि राज्य में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के लिए प्रायोगिक आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रक्रिया से आंकड़े एकत्र किए गए हैं, उससे ओबीसी की संख्या कम हो जाएगी। फडणवीस ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर का ‘‘अपमान करने’’ के लिए कांग्रेस की निंदा की। राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने पोस्टर चिपकाए थे, जिन पर लिखा था, ‘‘मैं सावरकर नहीं हूं, मैं राहुल गांधी हूं।’’ फडणवीस ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को जांच का सामना करना चाहिए। कांग्रेस को लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!