अपराधउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्य

02 वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, 04 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद”*

02 वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, 04 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद"*


थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर

*अभियुक्त मोटरसाइकिल पर लगाते थे फर्जी नंबर प्लेट, 05 हजार में लोगों को बेच देते थे।*

अवगत कराना है कि दिनांक 06.05.2022की रात्रि को थाना सिविल लाईन पुलिस व SOG टीम द्वारा 02 वाहन चोर अभियुक्तों को गाजा वाली पुलिया कच्ची सडक से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पताः-*
*1.* मनोज पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ।
*2.* नितिन पुत्र विजयपाल निवासी नारंगपुर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ।

*बरामदगीः-*
➡️ 04 मोटर साइकिल (चोरी की हुई) जिनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई है।
*1.* यामाहा R 15
*2.* सुजुकी जिकसर
*3.* बजाज पल्सर
*4.* हीरो स्पलैण्डर
➡️01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 चाकू नाजायज।

*नोटः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण अलग अलग स्थानों से वाहन चोरी करते थे तथा नंबर प्लेट बदल कर लोगों को लगभग 05 हजार रुपये में बेच देते थे।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!