उत्तर प्रदेशधर्ममुजफ्फरनगर

श्री बालाजी जन्मोत्सव पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर धाम द्वारा ध्वजा यात्रा-भव्य संकीर्तन व विशाल भंड़ारे का होगा आयोजन

श्री बालाजी जन्मोत्सव पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर धाम द्वारा ध्वजा यात्रा-भव्य संकीर्तन व विशाल भंड़ारे का होगा आयोजन


*श्री बालाजी जन्मोत्सव पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर धाम द्वारा ध्वजा यात्रा-भव्य संकीर्तन व विशाल भंड़ारे का होगा आयोजन*

*उत्तर भारत में लगाया जाएगा पहली बार गौ माता को छप्पन भोग*

मुजफ्फरनगर, विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी के एकमात्र धाम, जिसमें एक ही धाम में श्री बालाजी महाराज के 30 से अधिक उन दिव्य प्रतिस्वरूपों की स्थापना की गई है जो अनेकों दिव्य धामों में विराजित हैं ऐसे मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी जन्मोत्सव 16 अप्रैल दिन शनिवार को प्रात: 7 बजे से धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि विगत 2 वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा की भाँति चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 16 अप्रैल को श्री बालाजी जन्मोत्सव पर प्रातः 7 बजे से श्री हनुमान मंदिर चौक शामली रोड से लगभग 6 किलोमीटर पैदल चलकर श्री सालासर बालाजी धाम में विराजित श्री सालासर बालाजी को अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजाएं अर्पित की जाएगी।
प्रातः 10 बजे से श्री सालासर बालाजी धाम के महामण्डप, जिसके शिखर पर राम नाम की 11 माला अंकित की गई है, ‘विशाल प्रांगण में बाबा का भव्य संकीर्तन-भजन गायक आशुतोष तौमर, भजन गायक रोबिन संगल व भजन गायिका मुस्कान पाल के श्रीमुख से प्रभु इच्छा तक आयोजित किया जाएगा और दोपहर 12 बजे बाबा को भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
राजीव बंसल ने यह भी बताया कि श्री बालाजी जन्मोत्सव के शुभावसर पर श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर द्वारा *उत्तर भारत में पहली बार दोपहर ढाई बजे से श्री सालासर धाम के सेवादारों द्वारा पचैंण्डां रोड़ स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गौ माता के लिए 56 भोग के आयोजन की शुरुआत की जा रही है।*
श्री बालाजी महोत्सव के सभी आयोजनों को भव्य रूप से मनाने को मंदिर समिति के प्रधान नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग, राजीव बंसल सहित हिमांशु गर्ग,डा०कमल गुप्ता, दिनेश कुमार, विपुल गर्ग, ब्रजमोहन वर्मा,पवन गोयल,अजय मित्तल, नितिन तायल आदि सहित सभी सेवादार दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!